30 जनवरी - 03 फरवरी 2025 | होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर

नवीन चावला

नवीन चावला ने भारतीय सिविल सेवक के तौर पर भारत के सोलहवें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य किया और 2009 में आम चुनाव आयोजित कर देश-विदेश में प्रशंसा हासिल की| उनकी प्रकाशित किताब हैं: फेथ एंड कम्पैशन: द लाइफ एंड वर्क ऑफ मदर टेरेसा । आपने भारत में कुष्ठ रोग स्थिति (1987) पर एक शोध भी लिखा, जिसका विमोचन मदर टेरेसा ने किया था। आपकी किताब, एवरी वोट काउंट्स  भारत में चुनावों का एक अंदरूनी विवरण है।

Session