30 जनवरी - 03 फरवरी 2025 | होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर

अपर्णा चंद्रा

अपर्णा चंद्रा नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में लॉ की एसोसिएट प्रोफेसर हैं, जहां वह कांस्टीट्यूशनल लॉ, कंपैरेटिव लॉ, जैंडर और लॉ और जुडिशियल प्रक्रिया के सुधार पर पढ़ाती हैं और शोध करती हैं। वह पहले नेशनल जुडिशल अकादमी, भोपाल और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में काम कर चुकी हैं, जहाँ सेंटर फॉर कांस्टीट्यूशनल लॉ पॉलिसी एंड गवर्नेंस की स्थापना की।
 

Session

03 Feb | 12:00 PM - 12:50 PM | Venue - फ्रंट लॉन

100. जस्टिस: द वोइस ऑफ़ द वोइसलेस

जस्टिस मदन बी. लोकुर, जस्टिस एस. मुरलीधर, सीतल कलंत्री और अपर्णा चंद्रा संग संवाद चीफ़ जस्टिस राघवेंद्र चौहान


वक्ता