30 जनवरी - 03 फरवरी 2025 | होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर

सिद्दार्थ श्रीकंठ

सिद्धार्थ श्रीकांत भारत में पले-बढ़े और ऑक्सफोर्ड में कंजर्वेशन बायोलोजी का अध्ययन किया। उन्होंने कॉर्पोरेट क्षेत्र में मैकिन्से के लिए भी काम किया और फिर फाइनेंशियल टाइम्स के विदेशी संवाददाता बनने के लिए हांगकांग चले गए| उन्होंने हार्वर्ड केनेडी स्कूल और स्टैनफोर्ड के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से जॉइंट एमपीए/एमबीए किया, जिस दौरान उन्होंने नेचुरल कार्बन हटाने वाले स्टार्ट-अप की सह-स्थापना की और पर्यावरण नीति पर वर्ल्ड बैंक को परामर्श दिया। सिद्धार्थ लंदन में रहते हैं और क्लाइमेट और नेचर इन्वेस्टिंग में काम करते हैं।
 

Sessions

04 Feb | 10:00 AM - 10:50 AM | Venue - दरबार हॉल

140. स्कोर्चड अर्थ: लेसंस फ्रॉम नेचर

सिद्धार्थ श्रीकांत, पीटर फ्रैंकोपन और जेफ़ गूडेल संग संवाद गार्गी रावत


04 Feb | 03:00 PM - 03:50 PM | Venue - चारबाग

167. चेजिंग सस्टेनेब्लिटी: पोलिसी, इंडस्ट्री एंड द एन्वायरमेंट

मृदुल रमेश, अमिताभ कांत, सुमंत सिन्हा संग संवाद सिद्धार्थ श्रीकांत


वक्ता